Chaitra Navratri 2nd Day Puja: आज से ‘नौ दुर्गा’ की पूजा शुरू हो चुकी है. इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन की है. कहते हैं नवरात्रि में जब तिथियों का क्षय नहीं हो तो सालभर भक्तों पर माता की विशेष कृपा बनी रहती है. 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. माता के नौ रूप का विशेष महत्व है, देवी ब्रह्मचाहिणी माता का दूसरा स्वरूप मानी गई हैं.
नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. इनकी उपासना से त्याग और सदाचार की वृद्धि होती है. चंद्रमा के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. आइए जानते हैं इस बार 10 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का शुभ मुहूर्त
मां ब्रह्मचारिणी को हिंदू धर्म में ध्यान और अध्यात्म का प्रतीक माना जाता है. देवी का ये स्वरूप व्यक्ति को सांसारिक इच्छाओं से ऊपर उठकर शांति और कम चीजों में भी संतुष्ट रहने का संदेश देता है. शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति अपने मन पर काबू पा लेता है खुशियां उसके कदमों में होती है. देवी ब्रह्मचारिणी ने भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर समस्त क्षणभंगुर इच्छाओं का त्याग कर दिया था.